हल्द्वानी: हंसा के हत्यारोपी शिवा पर एक और एफआईआर

हल्द्वानी, अमृत विचार। करीब 2 साल पहले हुए हंसा हत्याकांड के आरोपी शिवा गिनवाल पर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बार मामला धोखाधड़ी का है और शिवा पर आरोप है कि उसने कारोबारी बनकर एक महिला कारोबारी से लाखों रुपये का उधार माल खरीदा और रकम हड़प ली। बनभूलपुरा पुलिस ने शिवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ सिटी को दी शिकायत में मधु जैन पत्नी स्व.राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जैन मंदिर बनभूलपुरा के पास उनका जैन इलेक्ट्रिक्स के नाम से व्यापार है। 30 अक्टूबर 2021 को चंदन विहार ऊंचापुल निवासी शिवा गिनवाल पुत्र चन्दन गिनवाल जैन इलेक्ट्रॉनिक्स में आया और खुद को कारोबारी बताकर मधु के पुत्रों से जान पहचान बना ली। उन्हें लाखों का माल खरीदने का लालच दिया और पिता के नाम से 55 हजार रुपये का ओवन खरीदा।
शिवा ने 2,17,000 रुपये का फ्रिज, 182500 रुपये के एसी, 6 लाख 35 हजार रुपये के 2 बड़े एलईडी समेत कुल 12,72,000 रुपये का माल उधार ले लिया। शिवा ने थोड़े-थोड़े कर 8 लाख रुपये दिए भी, लेकिन फिर 4,72,000 रुपये रोक लिए। शिवा ने फोन उठाना बंद कर दिया।
मधु के बेटे मोहित और शोभित जब शिवा के घर पर गए उसने दो चेक थमा दिए और चेक बाउंस हो गए। शिवा ने फिर डेढ़ लाख दिए और कानूनी कार्रवाई न करने का आग्रह किया और कहाकि बाका बकाया भी वह एक माह के भीतर लौटा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बनभूलपुरा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।