हल्द्वानी: भोर से डरा रहे थे बदरा, शाम को जमकर बरसे

हल्द्वानी: भोर से डरा रहे थे बदरा, शाम को जमकर बरसे

हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह सड़कें बंद हैं। नदी और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
 

शनिवार की रात शुरू हुई झमाझम बारिश रविवार तड़के तक जारी रही। सुबह से आसमान घनघोर बादलों से घिरा रहा। इससे दिनभर हर तरफ डरावना सन्नाटा पसरा रहा। शाम करीब पौने 6 बजे हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई।

करीब आधे घंटे तक रही बारिश से शहर के कालाढूंगी रोड, कालाढूंगी चौराहा, रोडवेज स्टेशन, तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, बरेली रोड और रामपुर रोड में जलभराव में हो गया। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि शहर के कुछ इलाकों में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी।
 
हल्द्वानी व नैनीताल में हुई सबसे ज्यादा बारिश
हल्द्वानी। आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक जिले में 24 घंटे सबसे ज्यादा बारिश हल्द्वानी और नैनीताल में रिकार्ड की गई है। रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी व नैनीताल में 47-47 एमएम, कोश्याकुटोली में 6.3 एमएम, धारी में 12 एमएम, बेतालघाट में 18 एमएम, रामनगर में 9.8 एमएम, कालाढूंगी में 30 एमएम तथा मुक्तेश्वर में 5.2 एमएम बारिश हुई। नैनीताल जिले में करीब 24.3 एमएम औसत वर्षा हुई।