अयोध्या: डीआईओएस की आख्या पर प्रवक्ता का तबादला हुआ रद्द

जून में हाथरस से यहां एसएसएसबी में हुआ था स्थान्तरण

अयोध्या: डीआईओएस की आख्या पर प्रवक्ता का तबादला हुआ रद्द

अयोध्या, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक की एक आख्या पर हाथरस से एसएसएसबी इंटर कालेज अयोध्या स्थान्तरण किए गए एक प्रवक्ता का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। डीआईओएस की आख्या पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने स्थान्तरण निरस्त करने का आदेश जारी किया है। बताया जाता है कि जून में हुए तबादले के बाद भी प्रवक्ता कालेज न आकर खेल कर रहे थे। चर्चा है कि कालेज गेट से ही सेल्फी खींच कर हाजिरी भरने का काम कर रहे थे।

बता दें कि हाथरस के केएस इंटर कॉलेज मेहरा में तैनात प्रवक्ता को तीस जून को वहां से अयोध्या के एसएसएसवी इंटर कॉलेज में स्थान्तरित किया गया था। पूरे जुलाई माह उन्होंने कालेज में योगदान नहीं दिया। बताते हैं कि कई बार मुख्य प्रवेश द्वार से ही सेल्फी खींच भेज दी। इसी बीच कालेज प्रबंधन की ओर से डीआईओएस को सूचित किया गया।

प्रवक्ता को जानकारी हुई तो ज्वाइन करने की जुगत में लग गए लेकिन कालेज ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यह रिपोर्ट भेज दी कि कालेज में प्रवक्ता जीव विज्ञान ओबीसी का पद रिक्त हैं जबकि स्थान्तरित प्रवक्ता अवधेश सिंह सामान्य श्रेणी से आते हैं।

इसकी आख्या यहां के डीआईओएस ने कार्यालय शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज को भेजी। जिस पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने दस अगस्त को प्रवक्ता अवधेश सिंह का तबादला निरस्त कर उन्हें हाथरस में ही बने रहने का आदेश जारी कर दिया है। अब इसके चलते प्रवक्ता को बैरंग लौटना पड़ गया है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में किया वेयरहाउस शिलान्यास, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार