रुद्रपुर: ऋषभ पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर: ऋषभ पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कॉलोनी घास मंडी में डेयरी संचालक पर हुए जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

शनिवार को सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि 9 अगस्त की रात आदर्श कॉलोनी घासमंडी निवासी ऋषभ गुप्ता पर बाइक सवार तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

जिसकी सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने घायल के पिता अनिल गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। प्रारंभिक पड़ताल में हमलावरों की पहचान कटोरी मंदिर रंपुरा निवासी गोविंद शर्मा, रुद्र आश्रम शिव मंदिर निवासी कुंदन कोली और सोनू सिंह बिष्ट निवासी आदर्श कॉलोनी के नाम से हुई।

जिसको पुलिस ने शुक्रवार की देर रात संपत पुर तिराहे से दबोचा और उनके कब्जे से तलवार भी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घायल युवक आते जाते छींटाकशी करता था, जिससे परेशान होकर हमला कर सबक सिखाने की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।