रुद्रपुर: मामूली विवाद में दो भाइयों ने की युवक की हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

रुद्रपुर: मामूली विवाद में दो भाइयों ने की युवक की हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात प्रीत विहार कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते एक युवक की धारदार हथियार से जघन्य हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले युवक को कमरे में बंद कर हाथापाई की और बाद में धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए।  

जानकारी के अनुसार नई बस्ती खानपुर बिलासपुर यूपी निवासी काजल चौहान ने बताया कि उसका भाई प्रकाश चौहान प्रीत विहार कॉलोनी बारादरी रोड गली पांच में किराये के मकान में रहता है और मजदूरी कर अपनी जीविका चलाता है।

बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे उसका 20 वर्षीय भाई प्रकाश चौहान मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। उसका वहीं के निवासी संजीव चौधरी व राजीव चौधरी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर आरोपी उसके भाई को घसीटते ही नजदीक ही अपने कमरे में ले गए और कमरा बंद कर बेरहमी से पीटा और बाद में चाकू व तलवार से हत्या कर दी। 

इसके बाद उसका भाई खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया। सूचना पर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े तो हमलावर दरवाजा खोलकर फरार हो गए। प्रकाश चौहान को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर मय पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात तक मृतक के परिजन कोतवाली में डटे रहे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जान की भीख मांगता रहा प्रकाश
रुद्रपुर। शुक्रवार की देर रात जब मृतक प्रकाश चौहान का विवाद संजीव और राजीव चौधरी के साथ हुआ था। उस वक्त उसे यह इल्म नहीं था कि दोनों भाई मामूली विवाद में उसकी हत्या भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि जब प्रकाश और चौधरी बंधुओं के बीच झगड़ा हो रहा था कि उस वक्त कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया। कुछ देर बाद उन्होंने हमला कर दिया। धारदार हथियार को देखकर युवक चीख-चीख कर जान की भीख मांगने लगा। 

पुलिस को किया गुमराह करने का प्रयास
रुद्रपुर। प्रीत बिहार कॉलोनी में 19 वर्षीय युवक प्रकाश चौहान की हत्या करने के बाद हमलावर युवकों में से एक युवक ने कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी कि एक युवक शराब पीकर उनके घर में घुस गया और हाथापाई में वह चोटिल हो गया है और बार-बार नई कहानी बनाकर पुलिस को भ्रमित करता रहा। सूचना को पहले पुलिस ने हल्के में लिया। जब जिला अस्पताल से युवक की हत्या की सूचना आई तो कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कॉल करने वाले युवक ने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया।

इकलौती बहन का रो-रोकर बुरा हाल
रुद्रपुर। कुछ साल पहले माता-पिता का साया उठ जाने के बाद इकलौती बहन काजल के तीन भाई ही सहारा थे। बताया जा रहा है कि दो साल पहले काजल के बड़े भाई की बीमारी के बाद मौत हो गई थी। दूसरे भाई प्रकाश चौहान की हत्या हो गई। जिसके बाद से काजल पूरी तरह से टूट चुकी है और शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे कोतवाली में खड़े होकर रो-रो कर भाई के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करती दिखी।