Shershaah : फिल्म शेरशाह ने बदल दी थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत, 2 साल पूरे होने पर लिखा नोट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के प्रदर्शन के दो साल पूरे हो गये हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म शेरशाह के प्रदर्शन के दो साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
#2YearsOfShershaah ❤️🙏🏼 pic.twitter.com/nMl3LWQ3sz
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 12, 2023
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, शेरशाह के 2 साल। जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम ही बार ऐसा मौका देती है कि जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो अमर हो चुका है। आसमान में चमकते सूरज की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझे या मेरा खुशनसीब। मुझे भी ये खूबसूरत मौका शेरशाह में मिला।
https://www.instagram.com/p/Cu8jEjhIQil/?img_index=1
उन्होंने आगे कहा, कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना मुझे जिंदगी से और ज्यादा जोड़ गया। उनकी बारीकियां, उनकी बेबाकी और उनका देश प्रेम, उनका जुनून में उनके हर हिस्से में जुड़ता गया और इस लंबे सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई। दो साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले से लगाया था। जब जब ये तारीख मेरे सामने आती है, तो दिस बस एक बात कहता है, ये दिल मांगे मोर।
ये भी पढ़ें : VIDEO : पायल देव और स्टेबिन बेन का नया गाना 'बारिश है जानम' रिलीज, दिखी हॉट केमिस्ट्री