Independence Day 2023 : लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में फ्री दिखाई जाएगी देशभक्ति की फिल्म
लखनऊ, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को राजधानी के मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल दर्शकों को फ्री में देशभक्ति पर आधारित फिल्म दिखाएंगे। इसको लेकर सभी हाल में तैयारियां की जा रही हैं। मल्टीप्लेक्स में सुपरहिट मूवी भाग मिल्खा भाग का प्रदर्शन किया जाएगा। हॉल में प्रवेश और स्थान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। ये पहल जिला प्रशासन की तरफ से की गई है।
गौरतलब है कि हर बार 15 अगस्त को देशभक्ति की फिल्में दिखाए जाने की रवायत चली आ रही है। जिसे 2023 के स्वतंत्रता दिवस पर भी कायम रखा जायेगा। जिला प्रशासन की ओर से 14 मल्टीप्लेक्स की सूची जारी की गई है। 14 मल्टीप्लेक्स में से 12 मल्टीप्लेक्स में भाग मिल्खा भाग फिल्म दिखाई जाएगी, जबकि दो मल्टीप्लेक्स में IB71 फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने आरक्षण के आधार पर हॉल में दर्शकों के स्थान निश्चित किये हैं। जिसके मुताबिक 30 फीसदी सीटें, सीनियर सिटीजन 30 फीसदी सीट छात्रों के लिए 30 फीसदी सीटें, आम लोगों और दिव्यांगों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।
ये भी पढ़ें -CM योगी के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग, नोएडा में FIR दर्ज