अमेठी : हत्या के प्रयास में वांछित सीआरपीएफ जवान और उसके बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमृत विचार, अमेठी । मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर पारिवारिक विवाद में पत्नी और साले को गोली मारने वाले आरोपी पति और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल एक अवैध पिस्टल के साथ 9 जिला कारतूस बरामद हुआ है। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके बेटे को मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पटई का पुरवा गांव के पास से गिरफ्तार किया।
पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां कल दोपहर पारिवारिक विवाद में सीआरपीएफ में तैनात जवान और उसके बेटे ने अपनी पत्नी और उसके भाई को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों भाई-बहन का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति और उसके बेटे के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आज दोपहर मुसाफिरखाना पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि धारा 307 में वांछित अभियुक्त शिव नारायण और उसका बेटा अंश कुमार बुलेट बाइक लेकर लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना थाने के उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान और राजेश दीक्षित समेत उनकी टीम ने बल प्रयोग करते हुए पटई का पुरवा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, एक अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त शिवनारायण ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी वजह से उसने जान से मारने की नीयत से पत्नी और साले पर गोली चलाई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : दीपोत्सव से सीआईएसएफ संभालेगी मंदिर के सुरक्षा की कमान