अयोध्या : फिर तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो हुआ वायरल, सगे भाइयों का चालान

अयोध्या : फिर तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो हुआ वायरल, सगे भाइयों का चालान

अमृत विचार, अयोध्या । सर्किल में एक बार फिर से चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में पटरंगा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सगे भाइयों का शांति भंग में चालान किया है। उप जिला मजिस्ट्रेट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजवाया है।

पटरंगा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व रानीमऊ चौराहे पर दुकान से अंडर वियर चोरी के इल्जाम में ग्राहक हंसराज उर्फ बुधई की हाथ पैर पेड़ से बांधकर पिटाई की गई थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी और चालान किया था। इसी क्षेत्र में एक तालिबानी सजा दिए जाने का एक नया वीडियो वायरल हुआ है।

जिसमें थाना क्षेत्र के माजनपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक मोहम्मद आदिल को बकरी चोरी के आरोप में हाथ-पैर पेड़ में बांध कर पिटाई की जा रही है। घटना रानीमऊ गांव की है और पिटाई करने वालों की पहचान इसी गांव निवासी सगे भाई सलमान एवं फुरकान के रूप में हुई है। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मो. आदिल को बंधन से मुक्त कराया और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी पर पीड़ित को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने सगे भाई सलमान एवं फुरकान निवासीगण रानीमऊ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और दोनों का शांति भंग में चालान किया है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : घाघरा नदी खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर बह रही

ताजा समाचार

राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज