यूपी में छह आईपीएस इधर से उधर, सर्वश्रेष्ठ बने संगम नगरी के एसएसपी

यूपी में छह आईपीएस इधर से उधर, सर्वश्रेष्ठ बने संगम नगरी के एसएसपी

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रयागराज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर निलंबन की सख्त कार्रवाई करने के साथ ही मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार और अनियमितिता बरतने के आरोप में निलंबित किये गये अभिषेक दीक्षित …

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रयागराज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर निलंबन की सख्त कार्रवाई करने के साथ ही मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार और अनियमितिता बरतने के आरोप में निलंबित किये गये अभिषेक दीक्षित को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है जबकि उनके स्थान पर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को संगम नगरी का नया एसएसपी और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी अब तक लखनऊ में पुलिस उप आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर थे।

उन्होंने बताया कि एटीसी सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय को लखनऊ का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। गोरखपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे पुष्पांजलि को डीआईजी रेलवे बनाकर लखनऊ भेजा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर मनोज कुमार को डीआईजी पीएसी लखनऊ अनुभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर गंगा नाथ त्रिपाठी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान अखिलेश कुमार निगम का तबादला पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता लखनऊ के पद पर किया गया

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल