राजग की सहयोगी पार्टी एमएनएफ केन्द्र के खिलाफ करेगी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन 

राजग की सहयोगी पार्टी एमएनएफ केन्द्र के खिलाफ करेगी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन 

आइजोल। मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। लोकसभा सांसद सी लालरोसांगा ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह मणिपुर सरकार तथा पड़ोसी राज्य में जातीय हिंसा से निपटने में केंद्र की ‘‘नाकामी’’ को लेकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने कहा- मणिपुर से सांसद रंजन सिंह का आवास जलाया गया, लोकसभा में उन्हें क्यों नहीं दिया गया बोलने का मौका?

एमएनएफ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है। लालरोसांगा ने कहा, ‘‘मैं विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करूंगा। इसलिए नहीं कि मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं या भाजपा के खिलाफ जाना चाहता हूं बल्कि स्थिति को संभालने में सरकारों खासतौर से मणिपुर सरकार की पूर्ण नाकामी पर विरोध दर्शाने के लिए इस प्रस्ताव का समर्थन करूंगा।’’

सांसद ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर पार्टी के अध्यक्ष एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री जोरामथांगा तथा अन्य नेताओं से चर्चा की और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने पर सहमति जतायी है। लालरोसांगा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर आज संसद में जवाब देंगे जिसके बाद इस पर मतदान हो सकता है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: बादल फटने से सिरमौर में मकान ढहा, पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

ताजा समाचार

फतेहपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भागते समय पकड़ा, एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक खराब हुई तबीयत, अस्पताल में भर्ती
लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर कई महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये