MJPRU: एलएलबी, एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षा आज, जानें डिटेल्स
बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में बनाए गए 12 केंद्र

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी, एलएएलम और एमएड की प्रवेश परीक्षा गुरुवार को चार जिलों के 12 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए 77 सौ छात्र पंजीकृत हैं। प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 500 छात्र बैठेंगे। परीक्षा में आधा घंटा पहले प्रवेश मिलेगा और परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
बरेली में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में तीन और बरेली कॉलेज में तीन केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर में एसएस कॉलेज, मुरादाबाद में केजीके और एसएल कॉलेज में दो-दो केंद्र और एक केंद्र बिजनौर में बनाया गया है। एलएलबी में 5200, एलएलएम में 900 और एमएड में 1586 छात्र पंजीकृत हैं।
एलएलबी, एलएलएम की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 से 10:30 बजे और एमएड की दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगी। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. एसके पांडेय ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। छात्र प्रवेश पत्र पर परीक्षा संबंधी नियम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: रक्षाबंधन से पहले बहनों की मुश्किल बढ़ी, ट्रेनों में वेटिंग शुरू