प्रयागराज : विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भी स्वास्थ्य सुविधाओं के हकदार

प्रयागराज : विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भी स्वास्थ्य सुविधाओं के हकदार

अमृत विचार, प्रयागराज । हाईकोर्ट ने विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के मामले में कहा कि राज्य की तरह विकास प्राधिकरणों के कर्मचारी भी सरकारी चिकित्सकीय सुविधा के हकदार हैं। यह विधि व्यवस्था हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने याची रिटायर्ड कर्मचारी बृजेश बहादुर सिंह द्वारा मेडिकल क्लेम देने से इन्कार करने वाले आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार करते हुए स्थापित की।

कोर्ट ने कहा कि विकास प्राधिकरण के केंद्रीयकृत सेवा नियमावली के तहत आने वाले कर्मचारी चाहे वो कार्यरत हों या सेवानिवृत, वे राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू चिकित्सा परिचर्या 2011 के प्रावधानों के तहत लाभ प्राप्त करने के अधिकारी हैं। याची के अधिवक्ता का कहना था कि याची प्रयागराज विकास प्राधिकरण की केंद्रीयकृत सेवा से सेवानिवृत कर्मचारी है।

याची की पत्नी कोविड की दूसरी लहर के दौरान गंभीर रूप से बीमार हुई थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज में दो लाख 75 हजार खर्च हुए थे। याची ने विकास प्राधिकरण के समक्ष मेडिकल क्लेम के लिए प्रत्यावेदन दिया था, जिसे सचिव ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि विकास प्राधिकरण की सेवा नियमावली में मेडिकल क्लेम का प्रावधान नहीं है। याची ने उस आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि विधि का सुस्थापित नियम है कि सेवा नियमावली के प्रावधान जिस बिंदु पर खामोश होंगे, उन सभी नियमों को राज्यकर्मियों पर लागू माना जाएगा।

कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य कर्मियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का लाभ विकास प्राधिकरण के कर्मियों को भी मिलना न्यायसंगत है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सुविधा का लाभ कार्यरत कर्मचारी के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारी के परिजन भी पाने के हकदार हैं। कोर्ट ने याची कर्मचारी के मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव को आदेश दिया है कि याची की पत्नी के इलाज में खर्च हुए रुपये का भुगतान एक माह के अंदर किया जाए।

ये भी पढ़ें - हरदोई : 40 सवारियों को लेकर खाई में उतरी रोडवेज बस, बेनीगंज कोतवाली के शाहबादपुर के पास हुआ ये बड़ा हादसा

ताजा समाचार

परिषदीय विद्यालयों में लगेगा समर कैंप, नए तरह के तकनीकी ज्ञान से होंगे रूबरू
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जुटेंगे ओलंपियन और एशियाड खिलाड़ी, 19 से 22 तक लगेगा सांसद खेल महाकुंभ
24 अप्रैल को निराला नगर के मैदान से गरजेंगे PM Modi; अधिकारियों ने किया निरीक्षण, BJP पदाधिकारियों ने रूपरेखा तय की...
Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ