हरदोई : 40 सवारियों को लेकर खाई में उतरी रोडवेज बस, बेनीगंज कोतवाली के शाहबादपुर के पास हुआ ये बड़ा हादसा

अमृत विचार, हरदोई । सवारियों को ले कर आ रही परिवहन निगम की रोडवेज़ बस एका-एक खाईं में उतर गई। बुधवार को बेनीगंज कोतवाली के शाहबादपुर के पास हुए इस हादसे में सीतापुर डिपो की रोड़वेज बस का ड्राइवर समेत तीन लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि बुधवार को सीतापुर डिपो की रोड़वेज बस करीब-करीब 40 सवारियों को ले कर आ रही थी। रास्ते में सीतापुर रोड पर शाहबादपुर के पास बस एका-एक बेकाबू हो कर खाईं में उतर गई।इस हादसे से उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। जिसे सुन कर वहां आस-पड़ोस के ग्रामीण दौड़ आए, जिन्होंने बस में फंसी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला। इस हादसे में बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बही देशभक्ति की बयार