हिंदू राष्ट्र की मांग पर कमलनाथ ने कहा- भारत की बहुसंख्यक आबादी है हिंदू
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मंगलवार को पूछा कि क्या यह अलग से कहने की जरूरत है कि भारत एक ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ है, जबकि तथ्य यह है कि इस देश में 82 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। आध्यात्मिक उपदेशक धीरेंद्र शास्त्री की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कथित मांग के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी हमारे देश में रहती है। यहां 82 फीसदी हिंदू हैं। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है।
ये बताने वाली बात नहीं है। ये आंकड़े हैं...इसे अलग से कहने की क्या ज़रूरत है।” ‘बागेश्वर धाम सरकार’ के नाम से भी लोकप्रिय शास्त्री का आध्यात्मिक प्रवचन कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया था, जो सोमवार को संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार मणिपुर और मध्यप्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार रोकने में विफल रही है।
उन्होंने कहा, "आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच एक उग्र विवाद है, जबकि देश नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहा है।" कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रदेश के अनूपपुर जिले के 15 युवकों को चोरी के संदेह में गुजरात के राजकोट जिले में एक निजी कंपनी के मालिक ने पीटा था। उन्होंने आरोप लगाया, "उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और उनमें से चार को गंभीर चोटें आईं।
उनके खिलाफ अत्याचार का एक वीडियो भी वायरल हुआ।" उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राजकोट में आदिवासी युवाओं के खिलाफ किए गए "अत्याचार" के संबंध में उनके द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर आदिवासियों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और रीवा जिले में दो आदिवासी लड़कियों के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और सिंगरौली जिले में एक आदिवासी युवक पर गोलीबारी सहित कुछ घटनाओं का हवाला दिया।
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर नाथ ने कहा, ''आखिरकार, यह लोगों की पसंद पर है जो मुख्यमंत्री का फैसला करते हैं और हर कोई यह जानता है।'' प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें - बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की प्रतिमा स्थापना के लिए हुई महिला सांसदों की बैठक