गरमपानी: बेनाप भूमि से हटाया जाए अतिक्रमण पर नाप जमीन का मिले मुआवजा

गरमपानी: बेनाप भूमि से हटाया जाए अतिक्रमण पर नाप जमीन का मिले मुआवजा

गरमपानी, अमृत विचार। उच्च न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्गो से को अतिक्रमण से मुक्त करने के मुहिम से हड़कंप मचा हुआ है। एनएच व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अभियान चलाकर अतिक्रमण चिह्नित भी कर लिए हैं वहीं अब व्यापारियों ने नाप जमीन पर बनी दुकानों को हटाने से पूर्व मुआवजा तय किए जाने की मांग उठाई है। कहा की अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए पर नाप जमीन से निर्माण हटाने पर मुआवजा देना चाहिए ताकि लोगों का अहित न है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भवाली से क्वारब तक उच्च न्यायालय के आदेश पर एनएच व प्रशासन की संयुक्त टीम ने पचास से ज्यादा अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नोटिस देने के बाद अब जल्द अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने न्यायालय के आदेश का स्वागत किया है।

अतिक्रमण हटाए जाने को जरुरी बताया है पर चिह्निकरण पर नाप जमीन पर बने आवासीय भवनो व प्रतिष्ठानों का मुआवजा भी तय किए जाने की मांग उठाई है। कहा है की लोग वर्षों से नाप जमीन पर बने आवासीय भवनो में रह रहे हैं। दुकाने से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।

यही नहीं सरकारी अभिलेखों में भी भूमि नाम में दर्ज है। ऐसे में नुकसान का मुआवजा दिया जाना चाहिए। व्यापारी नेता दीवान सिंह बिष्ट, विरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष तिवारी, हरीश कुमार, पंकज नेगी, मनीष कर्नाटक आदि ने मुआवजा तय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।