रुद्रपुर: दोहरे हत्याकांड के बाद जागी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
17 मकान मालिकों का काटा नगद व कोर्ट का चालान

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों वार्ड-7 शिवनगर-आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस नींद से जाग चुकी है। दो हत्याएं होने के बाद पुलिस ने इलाके में सघन सत्यापन अभियान संचालित कर दिया है।
कई घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने कई मकान मालिकों का नगद एवं कोर्ट का चालान काटा और हिदायत दी कि बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि दो जुलाई की देर रात 2 बजे शिवनगर वार्ड-7 निवासी सोनाली मंडल और संजय यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जबकि हत्यारोपी ने एक बुजुर्ग महिला को घायल भी कर दिया था। चर्चा है कि हत्यारे की पहचान के लिए जब पुलिस ने सत्यापन फाइल खंगाली तो उसका कोई सुराग नहीं दिखा।
जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी की नाराजगी के बाद थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की पुलिस ने 6 टीमें बनाकर बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान शुरू किया। सोमवार को पुलिस ने 17 मकान मालिक का नगद चालान काटते हुए 85000 रुपये का संयोजन वसूला।
वहीं 46 चालान कोर्ट चालान काटे। सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि थाना पुलिस लगातार सत्यापन अभियान का कार्य करती है। मगर समय के अभाव के कारण अभियान निरंतर नहीं चल पाता था। बावजूद एसएसपी के आदेश पर अब सभी थाना चौकियों में दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक सत्यापन अभियान चलेगा।