क्या आप भी कर रहे हैं हर मंगलवार बजरंग बाण का पाठ? तो ठहर जाइए!

हल्द्वानी, अमृत विचार। आप में से कई लोग मंगलवार का व्रत रखते होंगे या हनुमान जी के भक्त होंगे। कई भक्त व्रत खोलने की पूजा करते वक्त या तो हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं या फिर बजरंग बाण का पाठ करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बजरंग बाण का पाठ किसी खास उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही किया जाता है।
बजरंग बाण का पाठ बिना किसी खास उद्देश्य के नहीं करना चाहिए। कोई भयानक संकट हो या स्वास्थ्य गंभीर हों तब ही बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए क्योंकि बजरंग बाण का पाठ कर आप हनुमान जी को राम जी की कसम से बांध देते हो और वो आपकी इच्छा पूरी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
अपनी छोटी-मोटी इच्छा को पूर्ण करने के लिए बजरंग बाण का पाठ कभी नहीं करना चाहिए। ऐसे में आपकी इच्छा तो पूरी हो जाएगी लेकिन बाद में इसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है। इसीलिए जब आप बहुत मजबूर हो जाएं या आगे कुंआ पीछे खाई वाली परिस्थिति में हों केवल तभी ही बजरंग बाण का पाठ करें।