किच्छा: नशीले इंजेक्शनों के साथ दो गिरफ्तार

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत अभियान चलाया जा रहा है। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलभट्टा थाने के सामने तिराहे पर बहेड़ी से किच्छा की तरफ आ रही बाइक को रोका।
बाइक सवार वार्ड नंबर 14, इंदिरा नगर, पप्पू का बगीचा, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल निवासी मोहम्मद समीर सिद्धकी व चर्च कंपाउंड के निकट, नैनीताल रोड, हल्द्वानी निवासी रंजन पांडे के कब्जे से 60 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बहेड़ी स्थित एक क्लीनिक से सस्ते दामों पर नशे के इंजेक्शन की खरीद कर लाते हैं। पुलभट्टा, किच्छा, हल्द्वानी सहित तमाम क्षेत्रों में 300 रुपये प्रति इंजेक्शन की दर से बेचते हैं।
आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भट्ट के साथ उप निरीक्षक अशोक सिंह, सिपाही धर्मवीर सिंह, लक्ष्य नाथ शामिल रहे।