बहराइच: ग्राम्य विकास राज्य मंत्री को एंटी रेबीज लगाने के लिए भागता दिखा स्वास्थ्य महकमा

बहराइच: ग्राम्य विकास राज्य मंत्री को एंटी रेबीज लगाने के लिए भागता दिखा स्वास्थ्य महकमा

बहराइच, अमृत विचार। जिले के तमाचपुर में आयोजित चौपाल में प्रदेश सरकार की राजमंत्री ग्राम्य विकास शामिल होने के लिए पहुंची। चौपाल के बाद राज्यमंत्री ने एंटी रेबीज का दूसरा डोज लगवाया। यह लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। 

जिले के तमाचपुर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि ग्राम विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पहुंची। उन्होंने आयोजित चौपाल में कहा कि भाजपा सरकार आपके द्वार आपके साथ खड़े रहने पर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अपने अंत्योदय लक्ष्य के साथ प्रगतिशील है। 

जहां सबसे निचले पायदान के लोगों को कैसे उत्थान हो कैसे गरीबों का विकास हो चाहे आवास के माध्यम से शौचालय के माध्यम से या विद्यालयों के सुंदरीकरण के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़करण से पंचायत भवन को विकसित कर ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के माध्यम से जल की आपूर्ति करके हर घर जल योजना का लाभ दे रही है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर अजय प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत  तजवापुर रामकुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश कुमार यादव, रोहित कुमार मौर्य, पाटेश्वर प्रताप सिंह, मनीष अवस्थी, पवन कुमार, राम नरायन कुशवाहा, राजकमल, जगदीश, आनन्द जायसवाल, दीप चंद यादव, इंद्र पाल, सोहन लाल, सहित सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।

डाक बंगले में लगा डोज
स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री को उनके पालतू कुत्ते ने काट लिया था। शुक्रवार को उनके दूसरे डोज का समय था। जिस पर लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में राज्य मंत्री को एंटी रेबीज का दूसरा डोज लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: पुलिस कस्टडी से भागा बंदी कांस्टेबल रूम में पी रहा था दारू