रायबरेली : डीएम ने आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और रैन बसेरे का किया निरीक्षण

रायबरेली : डीएम ने आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और रैन बसेरे का किया निरीक्षण

अमृत विचार, रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में स्थापित आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ना होने पर जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और साथ ही उन्होंने केंद्र में उपस्थित मशीनों और मरीजों के लिए बनाए गए रजिस्टर का रखरखाव ठीक ना होने पर भी नाराजगी जताई। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द केंद्र की साफ-सफाई कराई जाए और उपकरणों को ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि केंद्र पर व्यवस्था ठीक नहीं कराई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। रैन बसेरे में कार्यदायी संस्था के किसी भी कर्मचारी के उपस्थित न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में लोगों को रुकने के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही बारिश के मौसम में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव भी उपस्थित थीं।

सीवर योजना का किया निरीक्षण

शहर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है लेकिन डीएम के निर्देश के बाद भी इसके काम में तेजी नहीं आ सकी है। जिस कारण बारिश के दिनों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डीएम ने सीवर लाइन का निरीक्षण कर प्रगति को देखा। धीमी प्रगति के साथ अभी तक फिनीसिंग नहीं हो सकी है। इस पर डीएम नाराज दिखीं। वहीं कार्यदायी संस्था का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं मिला। सारा काम श्रमिकों और ठेकेदारों पर छोड़ दिया गया था। इस पर डीएम ने कार्यदायी संस्था को नोटिस दी है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : जमीन की गलत चौहद्दी दिखा कर दिया बैनामा, ठगा 22 लाख

ताजा समाचार

Chhorii 2 Trailer: प्राइम वीडियो ने जारी किया रोंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर,जाने कब रिलीज होगी फिल्म ? 
पीला कुर्ता-भगवा गमछा... सूर्य कुमार यादव ने पत्नी संग लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी, दीपक चाहर और करण शर्मा संग किए रामलला के दर्शन
Mirzapur accident : करंट लगने से गर्भवती की मौत, इनवर्टर का प्लग लगा रही थी महिला
तेलंगाना में पेड़ों की कटाई का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक किसी भी गतिविधि पर लगाई रोक 
Kanpur: 5 अप्रैल को मनाई जाएगी महाष्टमी; यहां जानें... अष्टमी व रामनवमी पर हवन का शुभ मुहूर्त और सारी जानकारी
Panchayat Season 4 Release Date: पंचायत सीजन 4 इस दिन होगी रिलीज, प्राइम वीडियो जल्द करेगा ऐलान