अयोध्या : जमीन की गलत चौहद्दी दिखा कर दिया बैनामा, ठगा 22 लाख

अयोध्या : जमीन की गलत चौहद्दी दिखा कर दिया बैनामा, ठगा 22 लाख

अमृत विचार, अयोध्या । रामनगरी में जमीनों की कीमत आसमान पर पहुँचने के साथ धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सस्ते में जमीन दिलाने का झांसा देकर अधिवक्ता समेत तीन से 22 लाख रूपये ठग लिए गए और वह भी गलत चौहद्दी तथा मौका दिखाकर, जबकि वास्तव में भू स्वामी के पास कोई जमीन बची ही नहीं थी। प्रकरण में एसएसपी से शिकायत के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तीन मध्यस्थों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के डाभासेमर कादीपुर निवासी रोहित कुमार का कहना है कि अयोध्या कोतवाली के कटरा निवासी उनके पूर्व परिचित बृजेश यादव ने अपने एक परिचित की धर्मपुर सहादत में साढ़े 10 विस्वा जमीन होने की बात कही और सस्ते में 13 लाख 35 हजार में दिलाने को कहा। अपने सहयोगी मो. सुहेल के साथ उसको जमीन दिखवाई और जमीन की चौहद्दी बताई।

भूमि उनको पसंद आई तो दोनों ने मध्यस्थता के लिए चार-चार लाख की डिमांड की। इसके बाद उन्होंने अपने मित्र अधिवक्ता आलोक सिंह तथा मदनलाल को जमीन खरीदने के लिए तैयार किया, तथा जमीन के कागजात की जाँच पड़ताल की बात कही तो दोनों ने खतौनी और रजिस्ट्री आफिस का एक सर्च, सदर राजस्व अभिलेखागार का मुआयना व कुछ अन्य कागजात दिखाये। जिससे भूमि के पाक-साफ होने का भरोसा हो गया।

मित्रों के साथ उन्होंने 22 दिसंबर 2022 को तय रकम का भुगतान कर उप निबन्धन कार्यालय सदर में भू-स्वामी रामदेव से बैनामा कराया तथा दोनों को मध्यस्थता की रकम चार-चार लाख और इनके कथित अधिवक्ता मित्र अमित सिंह को कानूनी सहयोग आदि के लिए शर्त के मुताबिक एक लाख रूपये का चेक दिया। बैनामें के बाद वह भूमि पर बाउण्ड्रीवाल कराने गये तो पता चला कि यह भूमि दूसरे की है। उनको गलत चौहद्दी बताई गई है।

पीड़ितों में शामिल आलोक का कहना है कि ठगे जाने के बाद पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि रामदेव अपनी जमीन पहले ही बेंच चुका है। गलती से राजस्व रिकार्ड में जमीन उसके नाम दर्ज है। हम लोग शिकायत करने और रकम वापस मांगने गए तो विपक्षियों ने मिल बांटकर रकम ऐंठ लेने और पुलिस में शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : आकार ले रहा राम मंदिर, चार माह बाद गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला