अयोध्या : आकार ले रहा राम मंदिर, चार माह बाद गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला
अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ठीक 36 माह पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। वह अब लगभग आकार ले रहा है। मंदिर का भूतल लगभग बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और प्रथम तल के निर्माण का कार्य जारी है। अब चंद महीने ही बचे हैं जब राम जन्मभूमि पर राम भक्त अपने आराध्य रामलला के समक्ष अपनी श्रद्धा निवेदित कर सकेंगे।
9 नवंबर 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद 5 अगस्त 2020 में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 9 शिलाओं को नींव में रखे जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था। राजस्थान के पत्थरों से मंदिर के भूतल को तैयार कर लिया गया है। 161 फुट ऊंचे 5 गुम्बद वाला भव्य मंदिर बन रहा है। भूतल में 166 पिलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर के प्रथम तल का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें 144 पिलर लगाए जाएंगे। जनवरी 2024 में भगवान श्री रामलला अपने मूल गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे।
बदल गया राम जन्मभूमि परिसर का दृश्य
राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ परिसर की भौगोलिक परिस्थितियों को भी बदल दिया गया। मंदिर निर्माण के साथ जन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर भव्य मंदिर का निर्माण और जटायु की मूर्ति लगाई जाएगी। भगवान राम के जीवन काल में अहम भूमिका निभाने वाले देवी-देवताओं व सप्त ऋषियों के भी मंदिर बनाए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। पूरे परिसर को हरा-भरा बनाए जाने के लिए लगभग 40 एकड़ में लैंड स्कैपिंग प्राकृतिक सौंदर्य बनाए जाने की योजना से सुसज्जित करने की योजना बनाई गई है।
कमल दल पर बन रही रामलला की मूर्ति
प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के तीन प्रमुख मूर्तिकार अलग-अलग मूर्ति को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। श्रीरामलला के 5 वर्षीय 51 इंच की मूर्ति बनाई जा रही है। हाथ में धनुष बाण और सिर पर मुकुट धारण किए हुए रामलला की मूर्ति सुशोभित होगी, जिसे कमल दल पर स्थापित किया जाएगा।
सुरक्षा सख्त आरएएफ के जवानों ने किया पैदल मार्च
शिलान्यास कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए राम जन्मभूमि पहुंचे। इस दौरान परिसर और अयोध्या की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। अयोध्या के सभी प्रवेश मार्ग व राम कोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान और आने-जाने वालों पर नजर रखी गई। आरएएफ के जवानों द्वारा पैदल मार्च कर लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गई।
ये भी पढ़ें - मझवार आरक्षण के वादे को पूरा करे भाजपा : प्रदेश अध्यक्ष
