तलाक मामले में राजा भैया की पत्नी भानवी ने दाखिल किया जवाब, कर दी यह मांग

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक मामले में भानवी ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।
भानवी कुमारी सिंह ने अर्जी लगाकर तलाक के मामले को मध्यस्थता केंद्र में भेजने की मांग की है। वहीं फैमिली कोर्ट की जज शुनाली गुप्ता के अवकाश पर रहने के कारण इस मामले में सुनवाई 17 अक्टूबर तक टल गई है। बता दें कि जनसत्ता दल प्रमुख राजा भैया ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी दखिल की है।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में विधायक राजा भैया ने पत्नी भानवी से तलाक के लिए साकेत कोर्ट रुख किया था। उनकी शादी को 28 साल हो चुके हैं। राजा भैया का आरोप है कि भानवी कुमारी घर छोड़कर जा चुकी हैं और वापस आने से मना कर रही हैं। भानवी ने उनके परिवार के लोगों पर कई गलत आरोप लगाए हैं। राजा भैया की याचिका पर कोर्ट ने भानवी सिंह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।
बता दें कि राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भानवी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप का पक्ष लिया था। भानवी सिंह इस समय दिल्ली स्थित घर में रह रही हैं। बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वालीं भानवी सिंह की शादी 1995 में राजा भैया से हुई थी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी के हजारों स्वास्थ्यकर्मियों का नहीं है स्वास्थ्य बीमा, इलाज के लिए लगाते हैं चंदा