नूंह हिंसा में हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, रोहिंग्याओं के अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर

चंडीगढ़। हरियाणा के मेवात-नूंह हिंसा के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। जहां पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया है। जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे।
जानकारी के अनुसार इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इसके अलावा शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर गुरुवार शाम को बुलडोजर चलाया।
गौरतलब है कि सोमवार को बृजमंडल की शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ था। जिसके बाद यह हिंसा दो समुदायों में फ़ैल गई। इस हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उपद्रवियों ने सैकड़ों वाहन को फूंक डाला। साथ ही साइबर थाना को भी आग के हवाले कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- आबकारी नीति मामले: सिसोदिया को नहीं मिली SC से राहत, चार सितंबर को होगी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई