मुरादाबाद : मणिपुर दंगों में मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने की समान नागरिक संहिता व जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मणिपुर दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर देश में समान नागरिक संहिता व जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की मांग की।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर मंत्री जय किशन के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत में अब हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। अपनी धार्मिक यात्राओं को निकालने में हिंदू समाज को असुरक्षा का अहसास हो रहा है। कही समुदाय विशेष हिंदू धर्म के लोगों पर पथराव व फायरिंग कर रहे है तो कहीं पर पुलिस ही हिंदू धर्म के लोगों पर लाठीचार्ज कर रही है।
मणिपुर हिंसा की भी निंदा की। इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि देश में तुंरत समान नागरिक संहिता व जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए, देश में गो रक्षा का केंद्रीय कानून लागू हो, महिला सुरक्षा के लिए लव जिहाद एक्ट तैयार कर लागू किया जाए। मणिपुर के दंगों में हिंदू समाज को अविलंब उनके मकान दिए जाए, साथ ही मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये, घायल को 50 लाख रुपये दिए जाएं, संपत्ति का मुआवजा दिया जाए, मृतकों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए।
देश में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या जिहादी घुसपैठियों को तुंरत पहचान कर देश से बाहर किया जाए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना, महामंत्री अमित अग्रवाल,गौरव सैनी, दिप खुराना, अनुज आर्य, अमन सैनी, सौरभ सैनी, संदीप, राहुल, नानू अग्रवाल, संजीव गुप्ता, ललिता प्रसाद, सेवाराम, ओम प्रकाश, मनोज, अमर सिंह, आकाश सैनी, अजय, राहुल, रोहित, आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट, चार बच्चे-मां झुलसी