मुरादाबाद: चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट, चार बच्चे-मां झुलसी
सिरकोई भूड़ गांव की घटना, पिता ने दो बच्चों को सुरक्षित बचाया
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के गांव सिरकोई भूड़ में गुरुवार को घर में चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी में विस्फोट हो गया। इससे चार बच्चे और उनकी मां झुलस गई। झुलसने वालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां रहने वाला शमीम ई-रिक्शा चलाता है। उसके भाई नाजिम ने बताया कि रात को शमीम ने घर में ई-रिक्शा की बैटरी निकालकर चार्जिंग पर लगाई थी। सुबह छह बजे बैटरी अचानक फट गई। बताया कि बैटरी बरामदे में कमरे के दरवाजे के पास रखी थी। इस कमरे में शमीम पत्नी और छह बच्चों के साथ सो रहा था।
विस्फोट से कमरे में सो रही रूबी (35) और उसके चार बच्चे जुबैर (10), सनाया (4), जावेद (6) और 15 दिन का बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। हालांकि इस बीच दो बच्चों को लेकर शमीम कमरे से बाहर निकल गया था। जिससे वे सुरक्षित बच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने झुलसे मां-बेटों व बेटी का उपचार किया।
ये भी पढ़ें:- प्रयोगशाला में बने मांस को क्यों करना पड़ रहा है चुनौतियों का सामना? जानें आठ अहम सवाल