Gyanvapi Survey : मौलाना फरंगी महली बोले - जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, 600 साल से अदा हो रही नमाज 

Gyanvapi Survey : मौलाना फरंगी महली बोले - जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, 600 साल से अदा हो रही नमाज 

लखनऊ, अमृत विचार। ज्ञानवापी सर्वे को लेकर गुरूवार को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने बड़ा निर्णय दिया है। अदालत ने परिसर का सर्वेक्षण एएसआई को करने की अनुमति दे दी है। इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान बीते 600 साल से वहां नमाज अदा कर रहे हैं और हमे अदालत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सर्वे को लेकर हम सर्वोच्च न्यायालय में जाने के बारे में विचार कर रहे हैं। 

फरंगी महली के अनुसार देश के धर्म स्थलों पर प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लागू करने के हम पक्षधर हैं। मुस्लिम पक्ष इस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रहा है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले पर हाई कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद आज अपना फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए वाराणसी जिला जज के आदेश को बरकरार रखा है।  जिसके बाद ज्ञानवापी का एएसआई सर्वेक्षण होना तय है। 

ये भी पढ़ें -Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का होगा ASI सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका