लखनऊ : मनरेगा श्रमिकों को पौध रोपण अभियान से जोड़ने की तैयारी

लखनऊ : मनरेगा श्रमिकों को पौध रोपण अभियान से जोड़ने की तैयारी

अमृत विचार, लखनऊ । आगामी 15 अगस्त  को आयोजित किए जाने वाले पौधरोपण कार्यक्रम को अमृत महोत्सव की भावना से जोड़ते हुए स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य विशेष स्थलों पर 75-75 पौध लगाए जाएंगे। इस दिन मनरेगा श्रमिकों को जोड़ने, कृषकों के खेतों की मेड़ों पर पौध रोपित करने, गौशालाओं में छायादार पौध लगाने तथा समस्त पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने बुधवार को वन विभाग मुख्यालय स्थित पारिजात कक्ष में ‘वृक्षारोपण जनअभियान 2023’ स्वतंत्रता दिवस पर पांच करोड़ पौधरोपण की तैयारियों, अवैध कटान, प्रकाष्ठ आधारित उद्योगों की स्थापना सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 22 जुलाई को प्रदेश में 30 करोड़ पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किए जाने एवं बाघ आगणन रिपोर्ट 2022 के अनुसार बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए विभागीय अधिकारियों की सराहना की।

प्रदेश सरकार 2026-27 तक वर्तमान हरित आवरण में वृद्धि कर भौगोलिक क्षेत्र का 15 प्रतिशत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वृहद स्तर पर वृक्षरोपण करने के साथ ही वन सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अवैध कटान व वन अपराधों में लिप्त असामाजिक तथा अवांछित तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिए और कहा कि वन अपराधों पर नियन्त्रण करने में शिथिलता प्रदर्शित करने वाले वन कर्मियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इस समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक योजना एवं कृषि वानिकी संजय श्रीवास्तव एवं प्रोजेक्ट टाइगर के सुनील चौधरी सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : डीजे की आवाज में दरवाजा बंद कर की युवक की पिटाई, करंट लगाने का भी आरोप

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: फरवरी में हुई थी शादी, परिजनों के साथ घूमने गए थे, आतंकियों ने मार डाला
लखीमपुर खीरी: कोर्ट के आदेश पर दरोगा व सिपाही समेत चार पर दलित उत्पीड़न की FIR
पहलगाम में आतंकी हमला: 20 पर्यटकों की मौत, अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना
प्रतापगढ़ में कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर सीमा पार से आतंकी हमला  कायराना  : प्रमोद तिवारी
आईएएस टापर शक्ति प्रतिदिन करती थी 18 घण्टे पढ़ाई : पिता सब इंस्पेक्टर तो माता है गृहणी, 
संभल: एक्सल टूटने से  खंदक में घुसी ट्रैक्टर ट्राली पोल से टकराई, चालक की मौत