बहराइच : डीजे की आवाज में दरवाजा बंद कर की युवक की पिटाई, करंट लगाने का भी आरोप

बहराइच : डीजे की आवाज में दरवाजा बंद कर की युवक की पिटाई, करंट लगाने का भी आरोप

अमृत विचार, बहराइच । जिले के प्यारेपुर गांव निवासी एक युवक ने गांव के एक परिवार पर कमरे में बंद कर डीजे की आवाज में पिटाई करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दबंगों ने उसे बिजली के तार लगाकर टॉर्चर भी किया है। हालांकि पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी शाकिर अली पुत्र फकीर अली की गांव निवासी सलमान और उसकी पत्नी समेत अन्य ने पिटाई की है। शाकिर अली का कहना है कि सलमान ने उसे दो दिन पूर्व अपने घर बुलाया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया। फिर बाहर डीजे की तेज आवाज में शाकिर की सभी ने लाठी-डंडों से पिटाई की। जिससे कि शोर घर के बाहर न पहुंच सके।

उसका कहना है कि पिटाई के बाद सलमान और उसकी पत्नी जुबरातिया और फातिमा पत्नी ताहिर ने पिटाई के साथ-साथ उसे बिजली के तार से करंट भी दिया जिस पर वह बेहोश हो गया और जब वह होश में आया तो अपने आप को अस्पताल में भर्ती पाया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लगाए जा रहे आरोप गलत है। अभी मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : भाजपा की महिला नेता ने सरकार के मंत्री पर लगाया यौन शोषण का आरोप

ताजा समाचार

नई काशी को देखने के लिए हर श्रद्धालु है उतावला : वाराणसी में बोले सीएम योगी
महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंची वृन्दावन, बोली -हिन्दू सनातनी युवा को जागृत करने के लिए शुरू होगी पदयात्रा 
बदायूं: दबंगों ने दो युवक पर किया जानलेवा हमला, बाइक में लगा दी आग
क्या यह एक और जुमला है... रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से किया सवाल
बलरामपुर: उतरौला में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड, ATS ने दो को किया गिरफ्तार
यूपी के चौराहों और पार्क को मिलेगा नया लुक, इस जिले में कमिश्नर ने दिए अहम निर्देश