अयोध्या : ट्रस्ट अध्यक्ष के जन्मोत्सव पर कराया बिजली का काम, तय रकम नौ लाख का नहीं किया भुगतान

अयोध्या : ट्रस्ट अध्यक्ष के जन्मोत्सव पर कराया बिजली का काम, तय रकम नौ लाख का नहीं किया भुगतान

अमृत विचार, अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में बिजली की सजावट, साउंड आदि का काम कराने के बाद आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के आयोजकों ने 9 लाख रुपया हड़प लिया। बार-बार तगादा के बावजूद तय रकम का भुगतान न होने पर पीड़ित ने मध्यस्थ समेत तीन के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के दन्तधावन कुण्ड स्थित मेसर्स काका इलेक्ट्रिक एण्ड साउण्ड सर्विस के प्रोपराइटर दुर्गेश कुमार वर्मा का कहना है कि 26 मई से 2 जून के बीच मणिराम दास छावनी में श्री महंत नृत्य गोपाल दास का 85 वां जन्मोत्सव आयोजित हुआ। इसी जन्मोत्सव के तहत भगवत सप्ताह एवं श्रीराम रक्षा महायज्ञ का आयोजन किया गया था।

कोतवाली क्षेत्र के रामघाट चौराहा स्थित मानस भवन रेस्टोरेन्ट में रुके आयोजक मुनिराज उर्फ मिस्टर तथा गदयम श्याम प्रसाद रेड्डी निवासी नागार्जुन नगर नियर डाक्कल ग्रामीण बैंक, तानांका सिकन्दराबाद, लाला गुड्डा हैदराबाद आन्ध्र प्रदेश और चन्द्र शेखर यादव निवासी गनेश्रा पल्या मुख्याल पेटे बीटीसी मुलभागल जिला कोलार, कर्नाटक ने धार्मिक आयोजन में बिजली की सजावट, साउंड और जेनरेटर आदि के कार्य का ठेका दिया।

छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की मौजूदगी में सौदा 9 लाख रूपये में तय हुआ। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भुगतान में टालमटोल शुरू हो गई और अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया। काम कराने के बाद उसका 9 लाख रुपया हड़प लिया गया। शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तीनों आयोजकों के खिलाफ गबन की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : परिक्रमा मार्गों पर ध्वस्तीकरण धीमा, जेसीबी बढ़ाने के निर्देश