हल्द्वानी: लापरवाह बना विद्युत विभाग, करंट से एक और गौवंश की मौत

मंडी परिसर में हाईटेंशन लाइन बनी खतरे का सबब, विभाग नींद में

हल्द्वानी: लापरवाह बना विद्युत विभाग, करंट से एक और गौवंश की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बेजुबान पशु हादसे का शिकार बन रहे हैं। कुछ दिन पहले टीपीनगर में एक गौवंश की करंट लगाने से मौत हुई थी। वहीं बुधवार को मंडी परिसर में एक और गौवंश करंट की चपेट में आ गया। 

मंडी परिसर स्थित कुछ दुकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। वहीं कई विशालकाय पेड़ भी हाईटेंशन लाइन को छू रहे हैं। जिससे व्यापारियों तथा आढ़तों में काम करने वाले कर्मचारियों में हर समय हादसे का भय बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक विभाग नींद से नहीं जाग पाया है।

इधर, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि मंडी परिसर में झूलते विद्युत तार बड़े हादसे का दावत रहे हैं। कई बार विभाग को लिखित में सूचना तक दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

बरसात के मौसम में करंट फैलने का खतरा अधिक रहता है। विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक बेजुबान गौवंश की मौत हो गई है। उन्होंने विभाग के पेड़ों की लॉबिंग कराने तथा हाईटेंशन लाइन को कवर करने की मांग की।

 
चमोली हादसे से नहीं लिया कोई सबक

बीती 19 जुलाई को चमोली में करंट लगने से करीब 16 लोगों की मौत हुई थी। इस हृदय विदारक घटना से विद्युत विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है। शहर के तमाम इलाकों में बिजली के झूलते तार हादसों को न्यौता दे रहे हैं, लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद सोया है। ऐसा लगता है मानो विभाग एक और बड़ी अनहोनी के इंतजार में है।

यह भी पढें: हल्द्वानी: बीकॉम, बीएससी में जनरल कैटेगरी के लिए निकली कटऑफ