रामपुर : महिला ने पति पर चाकू से किए कई बार, जानिए आगे क्या हुआ
महिला सहित कई अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। महिला ने छत पर सो रहे पति की गर्दन पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। पीड़ित के बेटे ने खजुरिया थाने में सौतेली मां और कई अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर निवासी अरविंद कुमार का कहना है कि कुछ समय पहले उसके पिता ने सुमित्रा से दूसरी शादी की थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी सौतली मां और पिता केशोराम छत पर सो रहे थे। तड़के साढ़े तीन बजे छत से शोर-शराबे की आवाज सुनकर उसका बेटा मौके पर पहुंच गया।
वहां पिता को खून से लथपथ देख उसके होश उड़ गए। उन्हें आनन-फानन में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सौतली मां घर में रखे 50,000 रुपये और सारे जेवर लेकर फरार हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुमित्रा और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- अब्दुल्ला आजम के दो जन्मप्रमाण पत्र मामला एमपी-एमएलए से सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट पहुंचा, 25 अगस्त को होगी सुनवाई