अमरोहा: राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

अमरोहा, अमृत विचार। परिवार में चल रहे विवाद से परेशान राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव गफ्फारपुर में निवासी 40 वर्षीय आदेश कुमार राजमिस्त्री थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता के अलावा दो बेटे ललित व लकी हैं। बताया गया कि परिवार में किसी बात को लेकर चल रहे विवाद से आदेश कुमार मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।
सोमवार सुबह लगभग छह बजे वह बिना कुछ बताए घर से निकल गए। थोड़ी देर बाद ही उनका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि राजमिस्त्री आदेश कुमार ने आत्महत्या की है। उनके इस फैसले के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा