लखनऊ : आज से इंजीनियरिंग कार्य के चलते आम्रपाली समेत कई ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ : आज से इंजीनियरिंग कार्य के चलते आम्रपाली समेत कई ट्रेनें प्रभावित

अमृत विचार, लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के भटनी स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेंने 31 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी। ट्रेनों का संचालन बाधित होने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामाना करना पड़ेगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी।

इन ट्रेनों को किया जाएगा नियंत्रण

13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट, 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस सोनपुर मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

सीतामढ़ी से 31 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस से 30 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-बलिया-छपरा के रास्ते, नई दिल्ली से 30 जुलाई, को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, अमृतसर से रविवार को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, गोरखपुर से 31 जुलाई, को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस तथा लखनऊ जं. से 31 जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते, दरभंगा से 31 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल और बरौनी से 31 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते तथा कटिहार से 31 और 02 अगस्त को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस बदले मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेनों के मार्ग बदलने से रेल यात्रियों के सामने आवागमन की परेशानी बढ़ गयी है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : ई-रिक्शा चालक वाहन समेत हजारों का सब्जी लेकर हुआ फरार

ताजा समाचार