Team India: 'अधिक पैसे होने का घमंड...', कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खरी, जानें क्यों ?

Team India: 'अधिक पैसे होने का घमंड...', कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खरी, जानें क्यों ?

नई दिल्ली। 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई है। कपिल देव ने पहले तो भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। मगर इसके बाद उन्होंने कहा कि पैसा ज्यादा आने से कुछ क्रिकेटर्स में अहंकार आ गया है। वो किसी से सलाह लेना भी जरूरी नहीं समझते हैं।

कपिल देव ने कहा, 'मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में एक अच्छी बात यह है कि उनमें काफी आत्मविश्वास है। मगर निगेटिव पॉइंट यह भी है कि वो सबकुछ जानते हैं। बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार मिली है। 

कपिल देव का मानना है कि अधिक पैसा के साथ खिलाड़ियों को घमंड आ जाता है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।  उन्होंने यह भी माना है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका अहंकार उन्हें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से भी सलाह लेने से रोक देता है। कपिल देव ने कहा, 'कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आते हैं, तो उसके साथ अहंकार भी आता है। 

कपिल देव ने कहा कि इन खिलाड़ियों बारे में निगेटिव बात ये है कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब आता है। आपको किसी से कुछ भी पूछने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन 50 सीजन तक क्रिकेट देखने वाले व्यक्ति से भी मदद लेनी चाहिए। वो चीजों को जानता है। कभी-कभी किसी को सुनने से भी आपके विचार बदल जाते हैं। मुझे लगता है कि कई खिलाड़ियों को मदद की ज़रूरत है। सुनील गावस्कर मौजूद हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं करते. इसमें किस काम का अहंकार।

ये भी पढ़ें : Team India : 'चिंता की बात नहीं, विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी', टीम इंडिया की हार पर कोच राहुल द्रविड़ का बयान

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR