दिल्ली HC का अनोखा फैसला, झगड़ा करने वाले दो परिवारों को 400 पौधे रोपने का दिया निर्देश 

दिल्ली HC का अनोखा फैसला, झगड़ा करने वाले दो परिवारों को 400 पौधे रोपने का दिया निर्देश 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामूली बात पर झगड़ा करने वाले दो परिवारों के सदस्यों को अपने-अपने इलाकों में दो-दो सौ पौधे लगाने का निर्देश दिया है, ताकि वे समाज में योगदान देकर अपनी “नकारात्मक उर्जा” खत्म कर सकें। अदालत ने कहा कि दोनों पक्षों को पौधे लगाकर पांच साल तक उनकी देखभाल करनी है। अदालत ने जानबूझकर चोट पहुंचाने, चोट पहुंचाने की तैयारी से घर में घुसने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने, आपराधिक धमकी देने और गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज दो आपराधिक मामलों में कार्यवाही रद्द कर दी। 

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने कहा, “हालांकि, मेरा मानना ​​है कि (संबंधित) पक्षों को समाज में योगदान देने का निर्देश देकर उनकी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त किया जाना चाहिए। इसलिए, दोनों मामलों में याचिकाकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में दो-दो सौ पेड़ लगाने का निर्देश दिया जाता है। जांच अधिकारी (आईओ) बागवानी विभाग से परामर्श के बाद जगह की पहचान करके याचिकाकर्ताओं को 15 दिन पहले सूचित करेंगे।” अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी पौधों की जियो-टैगिंग की संभावना भी तलाशेंगे। अदालत ने मामले में नवंबर में अनुपालन रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है। 

ये भी पढ़ें- आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को लगाई फटकार, बाढ़ प्रभावितों को सहायता राशि हस्तांतरित करने के निर्देश

ताजा समाचार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'
लखनऊः अधिकारी दबाए बैठे सेक्सोलॉजिस्ट की दवाओं की जांच रिपोर्ट, स्टेरॉयड की मिलावट की हुई थी शिकायत
UP में बढ़ा बिजली बिल का तापमान, अप्रैल में देना होगा बढ़ा हुआ सरचार्ज
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस परिवार संग पहुंचे आमेर का किला, हथिनी चंदा और माला ने सूंड उठाकर किया स्वागत
KGMU रेजिडेंट एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को लिखा पत्र, NEET PG की परीक्षा एक ही पाली में कराने की मांग
बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट फिर खराब, जंबो सिलेंडर से शुरू कराई ऑक्सीजन की आपूर्ति