मुरादाबाद : पुलिस का रौब दिखाता है आरोपी, केस दर्ज 

पैरा की मिलक विद्यालय प्रकरण में पुलिस के जिम्मेदार सन्न, स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ मामले में सातवें दिन केस दर्ज 

मुरादाबाद : पुलिस का रौब दिखाता है आरोपी, केस दर्ज 

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय पैरा की मिलक प्रकरण में गुरुवार को केस दर्ज हुआ। आरोपी धर्मेंद्र खुशहालपुर चौकी के पुलिसकर्मियों की बाइक पर बैठकर गांव में घूमता है और उसने अपनी बाइक पर पुलिस लिखवा रखा है। शुक्रवार को विवेचक विनय कुमार ने स्कूल में आकर सहायक अध्यापक मंजीत व रसोइया गयावती के बयान दर्ज किए। घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का भी भरोसा दिया है।   

परेशान स्टाफ और बच्चों ने जब आपबीती सुनाई तो विवेचक चौंक गए। स्कूल स्टॉफ और उसके आसपास के लोगों ने बताया कि नामजद अभियुक्तों ने प्रधानाध्यापक सारिका चौधरी का अपमान किया। विद्यालय में घुसकर रजिस्टर फाड़े और सामान भी इधर-उधर फेंक दिया। आरोपी पहले से स्कूल स्टॉफ को परेशान कर रहे थे। इस बात पर विवेचक विनय कुमार ने कहा वह अभी चार दिन पहले ही मझोला थाने में तैनात हुए हैं। पुलिसकर्मी खुशहालपुर चौकी के होंगे, चौकी इंचार्ज जानें।

प्रधानाध्यापक सारिका चौधरी ने बताया कि स्कूल के सामने करीब आठ-दस लोगों के घर हैं। इनमें एक घर सोमपाल सिंह का है। सोमपाल उसकी पत्नी सावित्री देवी और बेटे धर्मेंद्र पर सारिका चौधरी ने स्कूल स्टॉफ के साथ बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं। शरीर पर कम पहनकर रास्ते में खड़े होकर महिला शिक्षकों को घूरते हैं। बच्चों के स्कूल आने पर रास्ते में उन्हें रोकते हैं। गांव में कई बच्चों के घर जाकर अभिभावकों से मनगढ़ंत शिकायत कर पिटवाते भी हैं। स्कूल के पास लगे पेड़ के नीचे सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते हैं। 

अब इनकी सुनिए...
खुशहालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार को ही छुट्टी से लौटकर आए हैं। प्रकरण में जानकारी करने पर उन्हें पता चला है कि प्रधानाध्यापक ने तीन लोगों के विरुद्ध बुधवार रात में केस दर्ज कराया था। उन्होंने कहा, जिन धाराओं में रिपोर्ट हुई है, उसमें लगी धाराएं सात साल से कम सजा वाली हैं। इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है, उनका शांति भंग में चालान किया गया है।

ये भी पढ़ें : अनूठी पहल : यहां छात्रों को गलती करने पर मिलती है पौधरोपण की जिम्मेदारी