रुद्रपुर: मूकबधिर चाचा ने जताया भतीजे से जानमाल का खतरा
मारपीट व जमीन हड़पने का लगाया आरोप

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज की रिपोर्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी क्षेत्र निवासी मूकबधिर ने अपने सगे भतीजे पर जानमाल का खतरा बताते हुए चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप था कि मूकबधिर होने का फायदा उठाकर आरोपी मारपीट करता है और जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीरगोटिया निवासी इरफान ने बताया कि वह गूंगा और बहरा यानी मूकबधिर है। आरोप लगाया कि सगा भतीजा उसके परिवार को आए दिन बेवजह परेशान करता रहता है और अपने पास हमेशा अवैध हथियार रखकर धमकाता रहता है। आरोप था कि पिछले काफी समय से उसकी जगह हड़पने की कोशिश कर रहा है।
जिसके चलते कभी बिजली का बिल जमा नहीं करता है तो कभी मारपीट कर घर से बाहर निकालने की कोशिश करता रहता है। आरोप था कि कई बार शारीरिक और मानसिक यातनाएं को झेलने के बाद भी आरोपी भतीजे की प्रताड़ना नहीं थमी।
'शिकायतकर्ता ने आशंका जताई कि उसका भतीजा जमीन हड़पने की नीयत से कभी भी उसके परिवार को जानमाल की क्षति पहुंचा सकता है। जिस कारण परिवार हमेशा भयभीत रहता है और वह मूकबधिर होने के कारण बेबस है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: समर्थ पोर्टल पर स्टोर होगा विद्यार्थियों का डाटा