लखनऊ : आज से मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे आवास विकास कर्मचारी

लखनऊ : आज से मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे आवास विकास कर्मचारी

अमृत विचार, लखनऊ । पदोन्नति और एसीपी का लाभ न देने से नाराज आवास विकास के लिपकीय संवर्ग के कर्मचारी शुक्रवार से मुख्यालय पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्रदर्शन करेंगे। 3 से 6 बजे तक उप आवास आयुक्त, अपर आवास आयुक्त एवं सचिव, अपर आवास आयुक्त के कक्षों के बाहर जनजागरण करेंगे। इसमें समस्त कार्यालयों के कर्मचारी शामिल होंगे।

यह जानकारी मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन, उप्र आवास एवं विकास परिषद के प्रचार सचिव कृष्णा कुमार पाल ने दी। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के दो महीने बाद भी लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को आवास आयुक्त द्वारा पदोन्नति और एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। मांगें पूरी नहीं हुईं तो धरना-प्रदर्शन आठ अगस्त तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें -  लखनऊ : मदरसा शिक्षा परिषद ने घोषित किया परीक्षाफल, 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण