प्रवास, संपर्क, संवाद से भाजपा आम जनमानस के बीच लोकप्रिय है : कमलेश मिश्र
अमृत विचार, लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 30 जुलाई अपराह्मन 11 बजे अवध क्षेत्र के सभी बूथों पर कार्यकर्ता एक साथ सुनेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय निरालानगर पर क्षेत्र के पदाधिकारीयों के साथ रणनीतिक बैठक की और सभी क्षेत्रीय पदाधिकारीयों को एक-एक जनपद आवंटित कर बैठक की तिथि, पदाधिकारीयों की जिम्मेदारी व सोशल मीडिया की भगाीदारी करने की योजना का खाका सौंपा और आवंटित जिले में 28 से लेकर 30 जुलाई तक रहने का निर्देश दिये।
इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी, पदाधिकारियों को दायित्व का आदेश दिये। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा की प्रवास सम्पर्क व संवाद से ही भारतीय जनता पार्टी आज आमजन के बीच में लोकप्रिय है और निरन्तर अपने कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से आमजन के बीच बनी रहती है। इसीलिए जनता का भरोसा और विश्वास भाजपा के साथ बना हुआ है और यह सम्बन्ध निरन्तर मजबूत होता जा रहा है। अवध क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी आकाश मिश्र मोंटी ने बताया की सभी जनपदों में क्षेत्रीय पदाधिकारी कल जिला पदाधिकारीयों, मन की बात की माॅनिटरिंग टोली के साथ बैठकर शक्तिकेन्द्रषः बूथ तक योजना रचना को तय कर लेंगे।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, त्रयम्बक तिवारी, नीरज वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, राहुल राज रस्तोगी, जितेन्द्र सिंह, चन्द्रा रावत, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, विकास सिंह, राजकिशोर मौर्य, दिलीप यादव, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री डा विमल सिंह, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, संयोजक सह संयोजक सोशल मीडिया आयुश बाजपेयी, हिमालय वर्मा, मनोज त्रिवेदी, आईटी संयोजक मानस मित्रा, कार्यालय प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें - चित्रकूट : टीन शेड भी हट गया अब बैठें तो कहां बैठें अधिवक्ता, न्यायिक कार्य से दूसरे दिन भी रहे विरत