हल्द्वानी: समुदाय विशेष के बुजुर्ग को मकान खाली करने के लिए धमकाया
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पड़ोसी ने समुदाय विशेष के बुजुर्ग को मकान खाली करने के लिए धमकाया और उसे जान से मारने की धमकी दी। काठगोदाम पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी तहरीर में शीशमहल निवासी शमरोज खान ने कहा है कि उसके घर के पास गोपाल दत्त तिवारी का घर है। आरोप है कि गोपाल अपराधिक प्रवृत्ति का है। बीती 29 अप्रैल को शमरोज बाल कटवाने गए थे और तभी गोपाल पहुंच गया। उसने घर छोड़ने के लिए धमकाया और गोली मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।