बहराइच : महिला ने चूहा समझ हाथ से सांप को उठाकर फेंका, सर्प दंश से हुई मौत

बहराइच : महिला ने चूहा समझ हाथ से सांप को उठाकर फेंका, सर्प दंश से हुई मौत

अमृत विचार, बहराइच । जिले के बस्तीपुरवा गांव निवासी एक महिला रात में अपनी बेटी के साथ सो रही थी। तभी एक सांप आ गया। महिला को सांप ने काट लिया। लेकिन उसने सांप को चूहा समझ उठाकर फेंक दिया। लेकिन कुछ देर बार महिला बेहोश होने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के बस्तीपुरवा गांव निवासी गीता देवी (25) पत्नी बलवंत कुमार मंगलवार रात को बेटी के साथ सोई थी। देर रात को जहरीला सांप बिस्तर पर पहुंच गया। सांप ने गीता देवी को काट लिया। परिवार के प्रदीप ने बताया कि सीमा ने सांप को चूहा समझ कर बिस्तर से फेंक दिया।

आवाज सुनकर लोग उठे तो देखा कि सांप मौके पर मौजूद है। साथ ही सांप ने गीता देवी को काट लिया था। इस पर परिवार के लोगों ने सांप को मार दिया। इसके बाद मृत सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन महिला की मौत हो गई।

वहीं पोस्टमार्टम हाउस के पास लोग मृत सांप को लेकर पहुंचे। इससे हड़कंप मच गया। वन सुरक्षा अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि सांप गेहुहा गड़ार प्रजाति का है। यह काफी जहरीला होता है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : खराब परिणाम पर रोडवेज के कई आरएम, एआरएम को एमडी की चेतावनी

ताजा समाचार

कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई
बदायूं : लापता मानसिक मंदित का नदी किनारे उतराता मिला शव
Etawah में होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत: ड्यूटी पर जा रहे थे, बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े, परिजनों में कोहराम
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की CCTV तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरता दिखा
Kanpur में मैट्रिमोनियल साइट से बेटी के लिए ढूंढा रिश्ता, शादी टूटी तो बेटी को लेकर भागा युवक, जानिए पूरा मामला
मनु भाकर और स्मृति मंधाना बीबीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में