मुरादाबाद : लापरवाही की हद! पोस्टमार्टम हाउस से बदल गए शव, लोगों का फूट गुस्सा...जानिए फिर क्या हुआ?

मुरादाबाद : लापरवाही की हद! पोस्टमार्टम हाउस से बदल गए शव, लोगों का फूट गुस्सा...जानिए फिर क्या हुआ?

मुरादाबाद, अमृत विचार। पोस्टमार्टम हाउस में स्टाॅफ ने लापरवाही की हद पार कर दी है। स्टॉफ कर्मियों ने संबंधित परिवार वालों को दूसरे का शव सुपुर्द कर दिया। यही नहीं, शव का चेहरा न खोलने की भी सलाह दे दी लेकिन, जब पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार के लिए शव लिए जा रहे थे तो रास्ते में पिंडदान के दौरान चेहरा खोले जाने पर पता चला कि यह शव किसी दूसरे का है। परिवार-रिश्तेदार व अन्य लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस की इस तरह की लापरवाही पर गंभीर आरोप मढ़ने शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया। मृतक के भाई ने थाने में खबर दी तो मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पोस्टमार्टम हाउस के स्टाफ से फोन पर प्रकरण की जानकारी दी। इसके बाद मृतक के शव की अदला-बदली हुई। 

मामला पाकबड़ा के सैनी वाले मुहल्ले के मजदूर कुंवर सैनी के शव का है। कुंवर सैनी की सोमवार शाम राजकुमार के पुराने मकान को तोड़ने के दौरान छज्जा गिरने से मौत हो गई थी। इनके शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ था। पीड़ित परिवार वाले पोस्टमार्टम के बाद शव को दोपहर करीब एक बजे घर ले आए थे। अंतिम सस्कार करने के लिए शव को श्मशान घाट लिए जा रहे थे। रास्ते में पिंडदान की प्रक्रिया के दौरान परिजन को पता चला कि शव कुंवर सैनी का नहीं किसी दूसरे का है। जिस पर उन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों के प्रति नाराजगी जाहिर कर प्रदर्शन भी किया।

खबर पाकर एमएलसी छत्रपाल सैनी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी शव बदल जाने के मामले में पोस्टमार्टम हाउस के जिम्मेदारों के प्रति नाराजगी जाहिर की। मामले की सूचना मृतक कुंवर सैनी के भाई सुरेंद्र सैनी ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा को फोन कर दी। मौके पर पुलिस बल के साथ आए कस्बा इंचार्ज कुलदीप तोमर ने पोस्टमार्टम हाउस में आनंद को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराकर शव बदलने की जानकारी दी।

आनंद ने कस्बा इंचार्ज कुलदीप तोमर को बताया कि कुंवर सैनी का शव पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा है। कुछ देर बाद उन्होंने एंबुलेंस से कुंवर सैनी के शव को पाकबड़ा में पहुंचाया और पीड़ित परिवार के सुपुर्द कर दूसरा शव वापस पोस्टमार्टम हाउस ले आए। मृतक कुंवर सैनी के भाई राकेश सैनी ने बताया कि उसके भाई की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रात 12 बजे लेकर पोस्टमार्टम हाउस था। उसके दूसरे दिन मंगलवार दोपहर 12 बजे के दौरान पोस्टमार्टम किया गया और उसके भाई कुंवर सैनी के शव को उसके सुपुर्द किया गया।

राकेश सैनी ने बताया कि उसने पोस्टमार्टम हाउस में ही भाई के शव की पहचान के लिए देख ले देने को कहा था लेकिन, डॉक्टर व अन्य कर्मियों ने उसे देखने नहीं दिया और न ही एंबुलेंस वाले ने देखने दिया। दोपहर डेढ़ बजे के करीब एंबुलेंस से शव लेकर जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि कुंवर सैनी का शव नहीं है। उसे पोस्टमार्टम हाउस से किसी दूसरे का शव सुपुर्द कर दिया गया है। इसके बाद दोबारा एंबुलेंस कुंवर सैनी के शव को लेकर अपराह्न साढ़े तीन बजे पाकबड़ा पहुंची थी। 

कुंवर सैनी के शव के स्थान पर राकेश सैनी के घर आया दूसरा शव कटघर थाना क्षेत्र के बल्देवपुरी पीतलनगरी के सुरेंद्र उर्फ गब्बर का था। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र उर्फ गब्बर की मौत सोमवार को हुई थी। उसे उल्टी-दस्त की शिकायत थी। परिवारजन को संदेह था कि सुरेंद्र को किसी ने जहर दे दिया है इसलिए उन लोगों ने कटघर थाना पुलिस से उसके शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिस पर सुरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम हुआ था। सुरेंद्र बुद्धबाजार में पोपट माेबाइल सेंटर पर काम करता था। मोबाइल सेंटर के मालिक और मृतक के परिजन का कहना है कि सुरेंद्र का पंचनामा आदि के प्रपत्र पोस्टमार्टम हाउस पर आए नहीं थे तो उसका पोस्टमार्टम कैसे कर दिया गया और उसके शव को दूसरे के सुपुर्द कर पाकबड़ा कैसे भेज दिया गया। हालांकि पीड़ित परिवार के इन सवालों का जवाब देने वाला पोस्टमार्टम हाउस में काेई नहीं दिखा। 

प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है। शव बदल जाने का कारण हमें पता चला कि पुलिस ने संबंधित शव के कागज किसी दूसरे परिवारजन को दे दिए, इस चक्कर में पोस्टमार्टम हाउस से शव बदल गया था। खैर, अब कोई दिक्कत नहीं है सब ठीक हो गया है।- डॉ. विश्राम सिंह, प्रभारी सीएमओ

कुंवर सैनी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सील करने से पहले उसके परिवार वालों को पहचान कराई गई थी। लेकिन, पुलिस वालों को होश रहता नहीं है वह लोग दूसरे के शव को उठा ले गए। सुरेंद्र उर्फ गब्बर के शव को उसके परिजन देखे तो कहा ये शव किसी दूसरे का है तब हमें शक हुआ और कुंवर सैनी के परिवार वालों को फोन किया तो उन लोगों ने गलती स्वीकारी। फिर दोनों शवों की अदला-बदली कराई है।- दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी-पोस्टमार्टम हाउस

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से बुजुर्ग को काट डाला, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार