मुरादाबाद : पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से बुजुर्ग को काट डाला, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद : पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से बुजुर्ग को काट डाला, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 डिलारी (मुरादाबाद), अमृत विचार।  क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर मुंडा में पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी मोहम्मद नबी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव निवासी 60 वर्षीय साबिर फजर की नमाज अदा कर सुबह छह बजे कारपेंटर हकीमुल्लाह की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव निवासी मोहम्मद नबी अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में गाली-गलौच हो गई। जिस पर साबिर ने मोहम्मद नबी को थप्पड़ मार दिया। इसी बात को लेकर मोहम्मद नबी ने गन्ना काटने वाले हसिया से साबिर पर कई प्रहार किए।आरोपी मरने तक प्रहार करता रहा। जिससे साबिर की मौके पर मौत हो गई।

दिनदहाड़े कत्ल करने की घटना से गांव में भगदड़ मच गई। घटना के दौरान ग्रामीणों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। साबिर के जान की भीख मांगने पर भी कातिल का दिल नहीं पसीजा। दबंगों के आगे ग्रामीण भी हिम्मत नहीं जुटा पाए और बड़ी बेरहमी से बर्बरता के साथ साबिर को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर थाना डिलारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने साबिर के बेटे की तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहरीर में चार लोगों को आरोपी बताया गया है।  

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रधानी चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी थी। आरोपी मोहम्मद नबी प्रधानी का चुनाव तीन बार हार चुका है। साबिर को अपना विरोधी बताते हुए दोनों में तनातनी थी। मंगलवार सुबह मोहम्मद नबी अपने ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। तभी गांव निवासी कारपेंटर की दुकान पर साबिर और मोहम्मद नबी में गाली गलौज होने लगी। साबिर ने मोहम्मद नबी के थप्पड़ जड़ दिया। इसी बात से आगबबूला होकर उसने कारपेंटर की दुकान में रखे हाशिए से साबिर पर कई प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे, नई व्यवस्था से थमेंगे अपराध, सब पर रहेगी नजर