देहरादून: किश्त के लिए फोन करने पर सुनाई गाली, अगले दिन शाखा से उठा ले गए 

देहरादून: किश्त के लिए फोन करने पर सुनाई गाली, अगले दिन शाखा से उठा ले गए 

देहरादून, अमृत विचार। गुजराड़ा मान सिंह स्थित केनरा बैंक की शाखा के वरिष्ट बैंक प्रबंधक को 21 जुलाई को उठवा लिया गया। बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधक ने लोन की किश्त के सिलसिले में फोन किया था। आईटीआई गुजराड़ा मान सिंह के इंस्ट्रक्टर ने प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन सात-आठ गुंडे भिजवाए और बैंक प्रबंधक को शाखा से ही उठवा लिया। 

बैंक प्रबंधक पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि इन्स्ट्रक्टर ने उससे हथियार के दम पर चार बार माफी भी मंगवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

बैंक प्रबंधक का नाम सौरभ ढौंढियाल है और आरोपी इन्स्ट्रक्टर का नाम मदन बताया जा रहा है। मदन पर आरोप है कि लोन की किश्त चुकाने बात जब उनसे की गई तो उन्होंने बैंक प्रबंधक के साथ गाली-गलौज शुरू करी और जान से मारने की धमकी भी दी। दोपहर के समय सात-आठ युवक गार्ड को धक्का देते हुए बैंक में घुस गए। शोर सुनकर जब ढौंढियाल बाहर आया तो गुंडे उस ही को उठाकर ले गए। प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि ग्रुप के एक गुंडे पर 11 लोगों की हत्या का आरोप भी लगा है। इसके बाद युवक जबरदस्ती उन्हें अपनी कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान सभी कर्मचारी और ग्राहक यह सब देख रहे थे।

ढौंढियाल ने बताया कि युवक उन्हें आईटीआई में प्रिंसिपल के ऑफिस में ले गए। वहां मदन नौटियाल पहले से ही मौजूद था। आरोप है कि वहां पहुंचते ही नौटियाल ने उन्हें गालियां दीं। इस बीच एक युवक ने अपनी जेब से हथियार निकाला और नौटियाल से माफी मांगने को कहा। आरोपियों ने उनसे तीन-चार बार पैर पकड़कर माफी मंगवाई और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

आरोपी मदन नौटियाल ने केनरा बैंक से अप्रैल 2023 में 4.98 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था। इसकी उसने अभी तक एक भी किश्त नहीं चुकाई थी। बैंक उस पर लगातार किश्त अदा करने का दबाव बना रहा था।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की ये दाल है सेहत से भरपूर, एक बार खाएंगे तो खुद जान जाएंगे इसके फायदे