बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोली- लाल डायरी से गहलोत सरकार में घबराहट क्यों...

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोली- लाल डायरी से गहलोत सरकार में घबराहट क्यों...

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा विधानसभा में लायी गयी ‘लाल डायरी’ को लेकर तीखे तंज कसे और पूछा कि अगर गहलोत सरकार गलत नहीं हैं तो इतना घबरा क्यों रही है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया, “लाल डायरी' क्या है और इसे लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार में इतनी घबराहट क्यों?” श्री शेखावत ने कहा कि श्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा पटल पर ये विषय रखा कि अशोक गहलोत सरकार से महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पाई है तो उन्हें मंत्री पद से निकाल दिया गया। 

मंत्री पद से निकाले जाने के बाद आज श्री राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में एक लाल डायरी लेकर पहुंचे, जिसे लेकर उनका दावा है कि ये डायरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार गिरा सकती है। उन्होंने कहा कि ये लाल डायरी वर्ष 2020 में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और श्री गहलोत के राजदार के घर आयकर के छापे के दौरान बरामद की गई थी। तब श्री गुढ़ा राजस्थान पुलिस और अपने साथियों के साथ जाकर आयकर अधिकारी से यह लाल डायरी छीन लाए थे। उन्होंने कहा कि श्री गुढ़ा के मुताबिक इस लाल डायरी में अशोक गहलोत साहब के कई राज छिपे हैं। 

इस लाल डायरी का रहस्य जिस दिन खुलेगा, उस दिन राजस्थान में एक बड़ा हंगामा होगा और कई लोगों के राजनीतिक वजूद हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने पूछा कि यदि श्री गहलोत पाक साफ हैं और कुछ भी गलत नहीं हुआ है तो उन्हें या सरकार के लोगों को घबराने की क्या जरूरत है। गहलोत सरकार की घबराहट बता रही है कि कहीं कोई गड़बड़ है। 

यह भी पढ़ें-  कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री को मणिपुर पर बयान देने में क्या झिझक है?, गृह मंत्री ने की संसद में झूठी बात 

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज