बरेली: कांवड़ियों पर पथराव...जोगी नवादा में बवालियों की गिरफ्तारी जारी, CCTV फुटेज से की जा रही पहचान

बरेली: कांवड़ियों पर पथराव...जोगी नवादा में बवालियों की गिरफ्तारी जारी, CCTV फुटेज से की जा रही पहचान

बरेली, अमृत विचार। पुलिस जोगी नवादा में कांवड़ियों के जत्थे पर पथराव और बवाल करने वालों की लगातार गिरफ्तारी कर ही है। बवाल करने वालों की वीडियो फुटेज और फोटो से पहचान की जा रही है। पूर्व पार्षद समेत अब तक आधा दर्जन को पुलिस हिरासत में ले चुकी है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने के प्रयास में लगी है कि बवाल अचानक हुआ है, या फिर किसी की सोची समझी साजिश के तहत कराया  है।

बता दें, गोसाई गौटिया से प्रधांत के नेतृत्व में 200 कांवड़ियों का जत्था दोपहर ढाई बजे मुहल्ले से निकला रहा था। करीब तीन बजे जैसे ही जत्था हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले जोगी नवादा में पहुंचा तो वैसे ही शाह नूरी मस्जिद की छत से पथराव होने लगा। जिसमें कांवड़िए चोटिल हो गए थे। इस दौरान जत्थे में शमिल वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिससे गुस्साए कांवड़ियां ने भी पथराव कर दिया था। दोनों ओर से हुए पथराव और बवाल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

घटना की जानकारी पर तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे, जिसके बाद मौके पर स्थिती को नियंत्रण कर लिया गया था। अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझाने के बाद मौके से आगे बढ़ा दिया था, लेकिन वह कुछ दूरी पर जाने के बाद कांवड़िए ने बवाल का मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी को बताकर रोड पर बैठ गए थे। पुलिस ने सपा के पूर्व पार्षद उस्मान को हिरासत में लिया था, जिसके बाद मामला शांत हुआ था। 

वहीं जत्था रवाना कराने के बाद से ही पुलिस ने फोटो और वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी। पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत करीब आधा दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बवाल की जड़ तक पहुंचने के लिए हर बिंदू पर जांच पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही पुलिस को सूचना मिल रही हैं कि पूरा बवाल एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। इस को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: साहब का दिया पांच दिन में बेटी बरामद करने का आश्वासन निकला झूठा, याद दिलाने कलेक्ट्रेट पहुंचा पिता