बरेली: साहब का दिया पांच दिन में बेटी बरामद करने का आश्वासन निकला झूठा, याद दिलाने कलेक्ट्रेट पहुंचा पिता
बरेली, अमृत विचार। बीते सोमवार को एसीएम प्रथम के पास एक गरीब पिता अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लेकर पहुंचा था। उसने बेटी बरामद न होने पर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देने की चेतवानी दि थी। उस दौरान उसे एसीएम फर्स्ट ने आश्वासन दिया था कि उसकी बेटी को 5 दिन के अंदर बरामद करा दिया जाएगा। लेकिन आज एक हफ्ता गुजर गया जिसके बाद आज फिर शख्स अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा।
भमोरा निवासी एक शख्स की 16 साल की बेटी का बीती 16 जून को अपहरण कर लिया गया था। जिसका उसने थाना भमोरा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं उसने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जगाई थी।
उसने आरोप लगाया था कि थाना पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर लड़की को बरामद नहीं कर रही है और मुल्जिमों से साठगांठ किये हुए है। इसलिए वह और उसकी पत्नी कलेक्ट्रेट पर धरना एवं हड़ताल करने को मजबूर हैं। उनकी समस्या को सुनते हुए एसीएम प्रथम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 5 दिन के अंदर बेटी को बरामद कर लिया जाएगा लेकिन आज 7 दिन होने जा रहे हैं उनकी बेटी बरामद नहीं हुई है। इस बात को लेकर आज वह फिर कलक्ट्रेट पहुंचे।
ये भी पढे़ं- बरेली: सीबीगंज में जानलेवा हुए आवारा पशु, अब घोड़े की टक्कर से बाइक सवार मैनेजर की मौत
