हरदोई: अंबरीश पिटाई कांड में दो दुकानदार पुलिस हिरासत में, जानें पूरा मामला

शाहाबाद, हरदोई/अमृत विचार। शनिवार की रात बासित नगर चौराहे पर शराब के नशे में एक युवक को पीआरबी सिपाही द्वारा जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की थू थू हुई तो पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरबी सिपाही दिनेश खत्री को निलंबित कर दिया गया।
इधर शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने युवक की पत्नी की तहरीर पर 2 दुकानदारों को हिरासत में लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। आपको बता दें शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी अंबरीश कुमार शराब के नशे में बासित नगर चौराहे पर राजेश दुकानदार के यहां कोल्ड ड्रिंक लेने गया था।
जहां पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और दुकानदार तथा उसके पुत्रों ने उसकी पिटाई प्रारंभ कर दी उसके बाद सादी वर्दी में आए पीआरबी सिपाही दिनेश खत्री ने अमरीश को जूता निकाल कर मुंह पर तड़ा तड़ा वार किए जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आरोपी पीआरबी सिपाही दिनेश खत्री को निलंबित कर दिया। उसके बाद पीड़ित की पत्नी संतोष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुकानदार राजेश और उसके एक बेटे आशीष को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: लापता हुई चार नाबालिक बच्चियों को पुलिस ने रामबाग रेलवे स्टेशन से किया बरामद, 12 जुलाई को हुई थीं गायब